ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इन कागजातों की पड़ेगी जरूरत
सबसे पहले यह जान लीजिए कि कोई भी शख्स जो 16 साल का हो चुका है वह दो पहिया और जो 18 साल का हो चुका है वह चार पहिया वाहन के लाइसेंस के लिए अप्लाइ कर सकता है
लर्निंग लाइसेंस के लिए क्या चाहिए
- फिजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटोज
- मेडिकल सर्टिफिकेट (फॉर्म 1-A)
- अड्रेस प्रूफ (इनमें से कोई एक)
- पासपोर्ट
- राशन कार्ड
- लाइफ इंश्योरेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- ऐज प्रूफ (इनमें से कोई एक)
1.पैन कार्ड
2. स्कूल की सनद
3. पासपोर्ट
4.बर्थ सर्टिफिकेट
5. ड्राइविंग स्कूल सर्टिफिकेट (हेवी वीइकल के लिए)
भारत में कई तरह की ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है
(क)जनरल ड्राइविंग लाइसेंस
(ख) गियर वाली मोटरसाइकिल के लिए लाइसेंस (MCWG)
(ग) बिना गियर वाली मोटरसाइकिल के लिए लाइसेंस(MCWOG)
(घ)व्यवसायिक वाहनों का यातायात वाहनों के लिए लाइसेंस…
Motor Cycle Less then 50cc (MC50cc), Motor Cycle without gear(non transport)(MCWOG), Motor cycle with gear (non transport)(MCWG), Light Motor Vehicle(LMV), LMV-3 Wheeler NT (3W-NT), LMV Tractor-NT(TRCTOR), Adapted Vehicle(ADPVEH), Road Rollar (RDRLR), Others ETC.
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने का तरीका चरणबद्ध हैं
(1) www.sarathi.parivahan.gov.in वेबसाइट को गूगल पर सर्च करें।
(2) उस पर एक ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर अपने राज्य का चयन करें।
(3) उसके बाद एक पेज खुलेगा।
(4) यहां अप्लाई ऑनलाइन (apply online) पर क्लिक करें।
(5) यहां आपको सभी तरह के ऑप्शंस मिल जाएंगे
Status of application, आदि।।
(6) इसके बाद आप अप्वाइंटमेंट्स (appointments) पर क्लिक करें यहां से आपको उन सभी तिथियों तथा समय का पता चल जाएगा जिन पर आपको बुलाया जा सकता है।
(7) इसके बाद आप फीस(fees) पर क्लिक करें। फीस जमा करने के लिए आप कोई भी ऑनलाइन तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं।। debit card, net banking, आदि।
(8) फीस पढ़ने के बाद आपको पेमेंट को वेरीफाई करना होता है।
(9) यदि आप अपने आवेदन पत्र में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो मॉडिफाई एप्लीकेशन (modify application) पर क्लिक कर सकते हैं।
(10) इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आप अपने लाइसेंस की डिटेल्स (details) का प्रिंट आउट (print out) निकाल सकते हैं।।।
यदि आप हिमाचल से हैं तो आप इस लिंक से Learning License के लिए आवेदन कर सकते हैं
rpizRtkNo
OljuJYqk